चोरों पर 295a के तहत परचा दर्ज करने की मांग- शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन राष
- Satguru Mahant Malkit Nath Ji

- Jul 10, 2023
- 1 min read

श्री वेंकटेशवर मंदिर सुल्तानविंड गेट सामने थाना बी डिवीजन मंदिर में चोरों की तरफ से घटना को जो मंदिर में अंजाम दिया गया है और आज मौके पर मंदिर में शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन मौके पर पहुंचकर sho शिव दर्शन जी से मंदिर में मुलाकात की और उनसे चोरों पर 295a के तहत परचा दर्ज करने की मांग की जिसमें एसएचओ शिव दर्शन जीने आश्वासन दीया चोरों को जल्दी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए इस मौके पर शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय महासचिव करण गिल वाइस प्रधान प्रवीण दत्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग पूजा अरोड़ा चेयरमैन पंजाब गौरव मल्होत्रा पंजाब प्रधान युवा विंग अंकुश बेदी जिला प्रधान अमृतसर जीवन सरीन जिला चेयरमैन अमृतसर मनोज बेदी जिला प्रधान अमृतसर युवा विंग आतीश साहनी करण कुमार मौके पर शिवसेना सूर्यवंशी के पदाधिकारी पहुंचे






Comments